Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के जितौरा व मझार गांव से पुलिस लूटकांड में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जितौरा गांव के अजय कुमार यादव व मझार गांव के मदन सहनी है.दोनों आरोपियों के विरुद्ध 21 अप्रैल 2024 को चकिया से लौटने के दौरान बारा पाकड़ गांव के मनोज कुमार की गाड़ी रोककर हथियार के बल लूटपाट करने को लेकर मधुबन थाने में कांड संख्या 167/24 दर्ज कराया था. अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया है.जिसे पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

