Motihari: मोतिहारी . पिपरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे सिवान जिले के दो शातिर शटरकटवा चोर पकड़े गये. उनके पास से शटर काटने वाला औजार सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.चकिया डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिवान जिले के जिरादेई थाना अंतर्गत रेपुरा के दिनेश कुमार व बड़हरिया दुधही के सलाउद्दीन मियां शामिल है. उनके पास से चोरी का आभूषण भी बरामद हुआ है. उन्हेांने बताया कि दोनों बदमाश पिपरा में चोरी की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे. इलाके में दो संदिग्धों के देखे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को हिरासत में लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से शटर काटने वाला एक्सो ब्लेड, पेचकस, पिलास, चाकू, बल्ला के अलावा एक मोबाइल व चोरी का एक जोड़ा पायल, सोने का एक चेन, दो अंगूठी भी बरामद हुआ है. पूछताछ में दोनों ने सिवान, गोपालगंज सहित कई जगहों पर शटर काट चोरी की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

