Motihari: मोतिहारी . शहर के जानपुल पोखर की सफाई करने गये मजदूर लहवर सहनी की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के पुत्र बंजरिया मोखलिसपुर गांव के सोनालाल सहनी ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने वार्ड 18 के पार्षद नकछेद टोला मोहल्ला के धीरज जायसवाल व दीपक श्रीवास्तव को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि धीरज जायसवाल व दीपक श्रीवास्तव पांच दिन पहले जानपुल पोखरा की सफाई के लिए लहवर सहनी को अपने साथ बुलाकर ले गये. प्रतिदिन मजदूरी नहीं देते थे. 28 अगस्त को लहवर घर से जाल लेकर पोखर की सफाई करने निकले. काफी उदास थे. पूछने पर बताया कि मजदूरी नहीं मिल रही है. यह कहकर घर से निकले. 10.30 बजे सूचना मिली कि उनकी मौत हो गयी. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि मजदूरी मांगने पर उक्त दोनों ने पानी में डुबा कर उनकी हत्या कर दी है. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

