Motihari: मोतिहारी .जिले में शुक्रवार की दोपहर मूसलधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लगातार करीब दो घंटे तक आसमान से पानी गिरता रहा. भारी बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. शहर के मुख्य पथ सहित गली-मोहल्ला में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सदर अस्पताल परिसर, रेलवे स्टेशन परिसर सहित शहर के बैंक रोड, हेनरी बाजार, एनएच मठीया चौक से ढ़ाका पथ, ईदगाह पथ, एलएनडी पथ, अगरवा मोहल्ला मुख्य पथ, चांदमारी मुख्य पथ आदि जगहों पर बारिश से जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सड़कों पर भारी जल जमाव हो गया. कई दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया, इससे व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश के बाद मौसम सुहाना होने के साथ गर्मी में राहत मिली, पूरेदिन आसमान में बादल छाए रहे. कभी बूंदाबांदी तो कभी बादलों का मौसम रहा. लेकिन जलभराव और कीचड़ से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली-मौहल्लों में यही स्थिति बनी रही. सफाई के बाद भी नालों से पानी की सही ढंग से निकासी न होने से जल जमाव का नजारा था. लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी. वाहन चालक और
राहगीरों को आवागमन में परेशानी हुई, भारी बारिश में नाला हुआ ओवर फ्लो
मूसलाधार बारिश के बाद कई जगह नाला ओवर फ्लो कर सड़क पर बह रहा है. जिससे आनेजाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इनमें कई जगहों से जल-निकासी को ले निगम टीम बारिश के बाद सक्रिय हो गयी. इनमें कई जगहों पर जल निकासी को पंप से पानी निकालने का काम किया जा रहा है. तो कुछेक जगहों पर सेक्शन मशीन व सुपर शॉकर मशीन की मदद से पानी निकासी का काम चल रहा है. बारिश के बाद जल जमाव को लेकर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निर्देश पर सीटी मैनेजर सहित स्वच्छता निरीक्षक की टीम ने जल जमाव का जायजा लिया. कहते हैं अधिकारीशहर में जल जमाव को ले क्विक रिस्पॉस टीम लगातार काम कर रही है. मुख्य पथ, सदर अस्पताल सहित जिन जगहों पर जल जमाव हुआ है. उन स्थानों से पानी निकासी को ले क्यूआरटी टीम काम कर रहा है. बारिश से जल-जमाव वाले चिन्हित जगहों पर पहले से जल निकासी को ले पंप लगाये गये है. वही सुपर सॉकर व सेक्शन मशीन से पानी निकासी किया जा रहा है.सौरभ सुमन यादवनगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

