Motihari: तुरकौलिया. मथुरापुर गांव में विधानसभा चुनाव को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें दो भाई समेत अन्य जख्मी हो गये, जिनका उपचार मोतिहारी अस्पताल में चल रहा है. जख्मी भैभव कुमार ने थाना में आवेदन देकर मनी कुमार, प्रेमी भगत, सनोज कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, सुभाष कुमार, बच्चु भगत और पप्पू कुमार को आरोपित किया है. बताया है कि उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैंस होकर चार पहिया वाहन और बाइक से आये. आते ही गाली गलौज करने लगे. कहने लगे कि हमारे पार्टी को वोट देने के लिए कहे थे, लेकिन तुम दूसरे पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहा था. उसको दरवाजे से खींचकर बाहर लाया गया. वही फट्टे से मारने लगे. जब वह शोर मचाया तो भाई रंजीत कुमार बचाने आया. उसके ऊपर भी चाकू से हमला किया गया. दोनों भाई जान बचाने के लिए भागे तो उनपर बंदूक से फायर किया गया. उक्त आरोपी घर में घुसकर सामान छीनने लगे. महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिये तो सभी भाग निकले. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

