Motihari: रक्सौल. सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी की टीम के द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस को बरामद करते हुए, इसकी तस्करी में शामिल दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी 47 वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय पाण्डेय के मार्गदर्शन पर उप कमांडेंट नवीन कुमार साह के नेतृत्व की टीम के द्वारा की गयी कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 410/1 के समीप छापेमारी करते हुए 62.666 किलोग्राम चरस के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये आंकी गयी है. एसएसबी 47 वीं वाहिनी मुख्यालय रक्सौल के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिमी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कर्णमेया निवासी नथुनी चौधरी के पुत्र सोनू कुमार व उसी गांव के सुनर महताे के पुत्र रमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और नगद 16 हजार 5 सौ रुपये भी बरामद किये गये है. एसएसबी के कमांडेंट संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि निरंतर अवैध गतिविधियों जैसे- सीमा से मादक पदार्थ की जब्ती तथा मानव तस्करी इत्यादि के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

