Motihari: चिरैया. चिरैया -मोतिहारी मुख्य पथ में भारत पेट्रोलियम पंप के बगल में अशोक मिश्रा के दुकान के सामने खड़ी ट्रक को चोरों चुरा लिया है. चोरी का आरोप पेट्रोल पंप के मैनेजर सुधीर कुमार पर लगी है. घटना थाना महज आधा किमी की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर घटी है. मामले को लेकर ट्रक मालिक व थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र रंजन कुमार ने चिरैया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पेट्रोल पंप मैनेजर सुधीर कुमार को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हमेशा की भांति वे 8 नवंबर की रात चिरैया स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर अपनी ट्रक लगाया तो पंप का मैनेजर सुधीर कुमार गाड़ी लगाने से मना करते हुए गाली गलौज व मारपीट करने लगे तथा ट्रक नही हटाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे. किसी तरह उक्त रात्रि को ट्रक वहीं छोड़ घर चले गए. उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह आकर अपनी ट्रक ले जाने लगे तो धरहरी गांव निवासी व बगल के दुकानदार अशोक मिश्रा ने कहा कि ट्रक दुकान के सामने लगा दीजिए. उनके कहने पर ट्रक खड़ी कर चले गए. अगले दिन दुकानदार ने फोन कर बताया कि आपकी ट्रक गायब हो गई है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया है.इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है. पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. ट्रक चोरी की इस घटना से गाड़ी मालिकों में हड़कंप मच गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

