14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पीड़ितों को श्रद्धांजलि न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम : राधामोहन सिंह

भाजपा ने गुरुवार को विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस निकाला.

Motihari: मोतिहारी . भाजपा ने गुरुवार को विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस निकाला. जुलूस गांधी कॉम्प्लेक्स से निकल शौर्य स्तंभ तक गयी, जहां पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि भातर के विभाजन के कारण इतिहास में सबसे बड़ा विस्थापन हुआ. डेढ़ करोड़ से अधिक लोग अपने पुश्तैनी घर-बार छोड़ने पर मजबूर हुए. इस करण अनुमानत 15-20 लाख लोगों की हत्या साम्प्रदायिक नरसंहार और अमानवीय हिंसा में हुई. हजारों माता-बहनों का बलात्कार हुआ, उनका अपहरण किया गया. जबरन धर्मपरिर्वतन कराया गया. उन्हें सीमा पार बेंचा गया. अधिकांश कभी अपने परिवारों से नहीं मिल पायी. सांसद ने कहा कि दशकों तक यह दर्दनाक कहानियां न बोली गयी, न लिखी गयी, न ही सरकारी स्मृति का हिस्सा बनी. इस दिन का पालन करना न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को घोषणा की कि 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा, ताकि राष्ट्र उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे, जिन्हें दशकों तक भुला दिया गया. जुलूस में विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष पवन राज, उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, मार्तण्य नारायण सिंह, मीना मिश्रा, सुधांधु रंजन, साजिद रजा, गुलरेज शहजाद, पंकज सिन्हा, डा अरूण कुमार, डा हेनाचंद्रा, ऋषभ झा, राजेश कुमार, राजू वर्मा, चंदन सिंह, उत्तम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel