मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण जिला के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में सहस्त्र लिंगम की पीठ पूजा शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उसके बाद हवन और एक बजे के आसपास हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी. मंदिर के सचिव सयन कुणाल ने बताया है कि सुबह आठ से दस बजे तक पूजा होगी. 10.30 से 12.30 बजे तक हवन होगा. इस दौरान ही शिवलिंग की मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और डीजीपी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी भाग लेंगे. मंदिर निर्माण पर अब तक करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हो चुके है. शिवलिंगम तमिलनाडू से चलकर पांच जनवरी को 40 दिनों की यात्रा कर कैथवलिया पहुंचा था. शिवलिंग के आने के बाद उसके दर्शन को लोग हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आयोजन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. ———– कैथवलिया पहुंचे सहस्त्रलिंगम केसहस्त्रशिवलिंगम के प्रमुख शिल्पकार कल्याणपुर. कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण परिसर में आज सहस्त्रशिवलिंगम की भव्य स्थापना होगी. सहस्त्रशिवलिंगम की स्थापना अत्याधुनिक क्रेन की सहायता से दक्ष कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. परिसर में शुक्रवार सुबह से ही तकनीकी टीम और शिल्पकारों की मौजूदगी बनी हुई थी. स्थल पर मौजूद कारीगर क्रेन के सहारे विशाल शिवलिंग को सावधानीपूर्वक सीधा कर आधार पीठ पर स्थापित करने की तैयारी में जुटे थे. शिवलिंग का वजन और आकार अत्यंत विशाल होने के कारण हर कदम बेहद सतर्कता के साथ उठाया जा रहा था. सुरक्षा और तकनीकी मानकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. शिवलिंग की स्थापना को लेकर सहस्त्रशिवलिंगम के प्रमुख शिल्पकार भी मौके पर पहुंचे हैं. उनकी देखरेख में पूरा कार्य कराया जा रहा है. शिल्पकार विनायक बैंक्विट रमन ने बताया कि उनका परिवार दिल्ली और चेन्नई में निवास करता है. उनकी माता हेमलता देवी पिछले 35 वर्षों से शिल्पकला के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. वर्ष 2015 में पटना हनुमान मंदिर के माध्यम से आचार्य किशोर कुणाल ने सहस्त्रशिवलिंगम के निर्माण का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद तमिलनाडु के प्रसिद्ध शिल्प क्षेत्र महाबलीपुरम में इस विशाल पत्थर का चयन किया गया. माता हेमलत्ता देवी की देखरेख में सहस्त्रशिवलिंगम का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. मां के मार्गदर्शन में इस विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया. इसे तैयार करने में करीब सात वर्षों का समय लगा. इस कार्य में दो दर्जन से अधिक शिल्पकारों ने निरंतर मेहनत की. विराट रामायण परिसर में सहस्त्र शिवलिंगम की स्थापना को लेकर श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है. ————— कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया रूट चार्ज कैथवलिया में शनिवार को विराट रामायण मंदिर में सहस्त्र शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए रूट चार्ट तैयार बनाया है. पुलिस-प्रशासन की ओर से जारी रूट चार्ज में राजपुर से चकिया होते हुए कल्याणपुर तक यातायात की व्यवस्था की गई है, साथ ही हेलीपैड सहित सुरक्षा और वीआइपी व वीवीआइपी व्यवस्थाएं की गयी है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में अप्रत्याशित भीड़ आने की संभावना को देखते हुए विशाल पंडाल का निर्माण हुआ है. पंडाल को खुला रखने का निर्देश दिया गया है. वीआइपी, वीवीआइपी के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था की गयी है. चकिया-केसरिया मुख्य मार्ग पर मालवाहक व भाड़ी वाहनों के परिचालन शनिवार अपराह्न तक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. केसरिया से आने वाले वाहन के लिए रूट केसरिया की तरफ कार्यक्रम में आने वाले बसों की पार्किंग केसरिया हाईस्कूल में होगी. राजेपुर चौक के उत्तर चकिया-केसरिया मुख्य पथ पर बैरिकेडिंग लगाया गया है. केसरिया के तरफ से आने वाले वाहनों को साहेबगंज, कोटवा व कल्याणपुर थाना की तरफ मोड दिया जायेगा. केसरिया, कोटवा, कल्याणपुर, साहेबगंज की तरफ से आने वाले वाहनों राजपुर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पार्किंग की जानी है. चकिया की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट चकिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों को चकिया से ही एनएच 27 पिपराकोठी, मुजफ्फरपुर की ओर मोड दिया जायेगा. चकिया की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली कार, बाइक को वृंदावन इंडियन ऑयल पम्प के पास ड्राप गेट पर रोक निर्धारित पार्किंग स्थल की तरफ मोड़ा जायेगा. पार्किंग स्थल विराट रामायण मंदिर के पास वीवीआइपी पार्किंग स्थल, प्रशासनिक वाहनों के लिए मंदिर के दक्षिण व पश्चिमी छोड़ पर ईट-भठ्ठा के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है. प्रवेश द्वार केसरिया से आने वाले पब्लिक का प्रवेश शर्मा मुखिया के पेट्रोल पंप राजपुर से प्रवेश होगा. चकिया से आने वाले पब्लिक का प्रवेश शीतलपुर पेट्रोल पंप तथा वीवीआइपी का प्रवेश कैथवलिया मठ जाने वाले रास्ते से होगा. चकिया-केसरिया मुख्य पथ पर ड्रॉप गेट वृंदावन के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, बली बेलवा पुल के दक्षिण छोड़, विराट मंदिर के वीवीआइपी द्वार, मठिया चौक के उत्तर, राजपुर इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प, राजपुर चौक के उत्तर तथा केसरिया हाई स्कूल के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य छोटे कट, मार्ग, मोड पर भी ड्रॉप गेट का निर्माण हुआ है. ———— रामायण मंदिर में सहस्त्र शिवलिंग स्थापना को लेकर प्रशासन अलर्ट कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में आज होने वाली सहस्त्र शिवलिंग की भव्य स्थापना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शाम पांच बजे तक अपने-अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम क्षेत्र में किसी भी तरह की दुकान या ठेला लगाने की अनुमति नहीं होगी. प्रशासन का अनुमान है कि इस भव्य आयोजन में लगभग ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. इसलिए भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष योजना बनाई गई है .मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अपने स्टाफ की संख्या बढ़ाएं और प्रवेश व निकास व दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखें. वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए हैं. चकिया–केसरिया पथ के वृंदावन एवं राजपुर बाजार चौक से मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में बड़े एलइडी स्क्रीन लगाए जाएंगे. इस पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से पूजन एवं शिवलिंग की स्थापना की प्रक्रिया दिखायी जाएगी. 3250 किलो फूलों से सजेगा भोलेनाथ का दरबार कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में 17 जनवरी को सहस्त्र शिवलिंग की भव्य स्थापना को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आठ बजे पूजन-अर्चन से होगी. पूजा हवन के साथ दोपहर 12 बजे तक चलेगा. इसी दौरान विशाल शिवलिंग की विधिवत स्थापना की जाएगी. इस अवसर पर भोलेनाथ के दरबार को करीब 3250 किलो फूलों से भव्य रूप से सजाया जाएगा. मंदिर परिसर रंग-बिरंगे पुष्पों से आच्छादित रहेगा. जलाभिषेक के लिए गंगोत्री, यमुनोत्री, कैलाश मानसरोवर, प्रयागराज सहित कई पवित्र नदियों का जल मंगाया गया है. इसके साथ ही थतुरा, आकवन, बेलपत्र और पुष्पों की 20 केजी की मालाएं भी भोलेबाबा पर अर्पित की जाएंगी. मंदिर स्टाफ अरुण कुमार ने बताया कि सभी फूल बंगाल से मंगाए गए हैं, जिससे शिव दरबार को भव्य स्वरूप दिया जाएगा. आयोजन को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आने की संभावना है. इससे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है. यह आयोजन विराट रामायण मंदिर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. महाराष्ट्र से पहुंचे हैं श्रद्धालु चकिया अनुमंडल के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में आज होने वाले स्थापना कार्यक्रम को लेकर शहर में गहमागहमी बढ़ गई है, जिसका असर शहर के व्यवसाय पर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है. विशेष रूप से प्रसाद और पूजा के सामान की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है. शहर के होटलों में भी जगहें नहीं मिल रही हैं. स्थानीय राजमहल इंटरनेशनल होटल के प्रोपराइटर केसर सिंह बताते हैं कि उनके होटल में सभी कमरे अठारह जनवरी तक बुक हैं. कमोबेश यही हाल अनुमंडल मुख्यालय सहित केसरिया का भी है. उन्होने बताया कि उनके होटल में महाराष्ट्र निवासी तीन महिला श्रद्धालु भी ठहरी हुई है, जो महाराष्ट्र से विशेष रूप से दर्शन करने पहुंची है. व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मोदी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से शहर में लगातार कई घंटे तक जाम की समस्या बनी रहती है.वाहनों के आवागमन में इतनी बढ़ोतरी का मुख्य कारण यहां दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालु है. शहर के मधुबन रोड से केसरिया रोड तक वाहनों की पूरे दिन लंबी कतार लगी रहती है. शहर में बढ़ी भीड़ ने क्षेत्र में फुटकर दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक ला दी है. फल-सब्जी हो या रेडीमेड वस्त्र की दुकान सभी पर खरीदारों की भीड़ दिखायी दे रही है. 21 पंडित करेंगे वैदिक अनुष्ठान कल्याणपुर. अयोध्या–जनकपुर राम जानकी मार्ग पर स्थित कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में 17 जनवरी को सहस्त्र शिवलिंग की भव्य स्थापना की जाएगी. इस आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में धार्मिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पटना हनुमान मंदिर के आचार्य भवनाथ झा ने बताया कि इस अवसर पर पुरोहित कमलकांत ओझा के नेतृत्व में कागम विधि से पीठ पूजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बनारस से आठ वैदिक आचार्य पहुंचेंगे, जो वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ अनुष्ठान संपन्न कराएंगे. पीठ पूजन में हनुमान मंदिर पटना के वैदिक विद्यालय के छात्र और आर्यजन भी शामिल होंगे. कुल 21 पंडित इस अनुष्ठान में भाग लेंगे. इस दौरान 1072 देवताओं की स्थापना होगी तथा 64 आवरण देवताओं को आहुतियां दी जाएंगी. पीठ पूजन में लगभग ढाई घंटे का समय लगेगा. सोने के यंत्र का पूजन किया जाएगा और शिल्पी का भी विधिवत पूजन होगा. पूजन के बाद राजमिस्त्री राजेंद्र यादव शिवलिंग को पूजा स्थल से उठाकर अर्का के नीचे निर्धारित स्थान पर स्थापित करेंगे. पंडित बिपिन तिवारी भी इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे. आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

