Motihari : रक्सौल. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रध्वज फहराने और देशभक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महाविद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य प्रो. बिनोद बैठा ने संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संघर्ष, एकता और सम्मान का प्रतीक है. हर नागरिक का दायित्व है कि वह इस ध्वज को गर्व से अपने घर एवं दिल में स्थान दे. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत, कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इस दौरान तिरंगा यात्रा निकाली गयी. वही अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संचालित करने का संकल्प लिया. इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक आस-पास के क्षेत्रों में तिरंगा वितरण और जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. उपस्थित सभी लोगों ने 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली. मौके पर डॉ. संत शाह, डॉ. जीछू पासवान, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. इंद्र भूषण, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. सफीउल्लाह, डॉ. धनु कुमार, प्रो. प्रकाश चंद, डॉ. हजारी प्रसाद, डॉ. शर्मा प्रसाद, कुमार अमित, उज्जवल मिश्रा, रोहित कुमार, चंचल कुमारी, शशि कुमार तिवारी, संतोष कुमार, कृष्ण प्रसाद, लाल बाबू, शुभम सिंह, राजन कुमार, सिद्धार्थ कुमार पांडे, मुस्कान कुमारी, श्रुति कुमारी, गीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

