Motihari: मधुबन. राजेपुर पुलिस गुप्त सूचना पर मोतीपुर के तरफ से भूटानी बियर की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर शराब की खेप टेम्पो में लेकर आ रहे थे. इसी दौरान सलेमपुर बाजार के पास संदिग्ध परिस्थिति में देखकर रोका गया. राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि तलाशी में मेड इन भूटान प्रीमियर स्ट्रांग बियर बरामद किया है. 117 पीस बियर कुल 66 लीटर बरामद किया गया है. एक चालक व दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीतामढ़ी जिले राजा परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी सुबोध कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के डीहूरी टेगरारी गांव निवासी दीपक कुमार व शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है.तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के तस्करों ने भूटान से बियर की खेप मंगाया था.जो मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में खेप मंगाया था. जो पुलिस को चकमा देने के लिये रास्ता बदलकर खेप ला रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

