मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के बसंतपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों को रड से मार जख्मी कर दिया गया. घायलों में सुरेंद्र यादव, राजु राय व गुजरी देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सुरेंद्र ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह दरवाजे पर आग ताप रहा था. इस दौरान पेटू राय, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, महेश राय, संजू देवी के अलावा सात-आठ अज्ञात लोगों ने हरवे हथियार से लैस हो दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौज की. विरोध करने पर रड से मार सिर फोड़ दिया. बचाने आये राजू व गुजरी को भी जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

