संग्रामपुर में लूटेरा गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, ऑटो चालक से लूटा गया मोबाइल बरामद ऑटो रिजर्व कर बदमाश गये संग्रामपुर, रास्ते में की थी लूटपाट यूपीआई से जबरन ट्रांसफर कर लिया था 55 हजार रूपये मोतिहारी . संग्रामपुर में लूटेरा के तीन बदमाश पकड़े गये. उनकी गिरफ्तारी से तीन रोज पहले ऑटो चालक से हुई लूट का खुलासा हुआ है. उनके पास से ऑटो चालक से लूटा गया मोबाइल भी मिला है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में कोटवा थाने के जमुनिया जसौली का आलोक कुमार, संग्रामपुर के प्रताप मठिया का अमित कुमार व बबलू कुमार शामिल है. पूछताछ में बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही गिरोह के अन्य बदमाशों का नाम भी बताया है. उसके आधार पर गिरोह के अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि एक मार्च को बदमाशों ने सुगौली के छपवा चौक के पास फुलवरिया जाने के लिए एक आूटो रिजर्व किया था. संग्रामपुर के परसौना-मठिया के बीच ब्रह्मस्थान के पास पहुंचने पर चालक को ऑटो रोकने को कहा. चालक नसीम अख्तर ने जैसे ही ऑटो रोका, बदमाशों ने उसे बंधक बना पांच हजार रूपये मांगा. उसने विरोध किया मो बदमाशों ने जबरन उससे मोबाइल छीन लिया. उसके बाद यूपीआई के क्यूआर कोड निाकाल 55 हजार रूपये अपने यूपीआई में ट्रांसफर कर लिया. साथ ही उसका मोबाइल भी छीन कर बदमाश भाग निकले. घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक पूर्णकांत सामर्थ, संग्रामपुर थानाध्यख धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष अल्का कुमारी, दारोगा राहुल कुमार, राजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है