Motihari:मोतिहारी. अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉडों की कुंडली खंगालने साइबर थाने की तीन सदस्यीय टीम दिल्ली व राजस्थान के लिए रवाना हो गयी. हाल के दिनों में पकड़े गये साइबर फ्रॉडों के दो बड़े गिरोह के बदमाशों का तार दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों से जुड़ा है. साइबर गिरोह के भंडफोड़ मामले में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी और करीब आधा दर्जन शिकायतों की जांच पड़ताल को लेकर पुलिस टीम को दूसरे प्रदेशों में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि साइबर गिरोह के बदमाशों ने जिन-जिन लोगों का अकाउंट इस्तेमाल किया है, उस अकाउंट पर कई राज्यों में शिकायत दर्ज है. वहां के बैंकों से सम्पर्क कर कैश ट्रांजेक्शन आदि बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी गयी है. बताते चले कि बॉस गिरोह के फरार बदमाश निखिल कुमार व साजिद ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में ट्रांजिट बेल के अर्जी दी थी. कोर्ट ने दोनों की अर्जी को खारिज कर दिया है. दोनों का लोकेशन दिल्ली में मिला है. पुलिस दिल्ली पहुंच दोनों बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी करेगी. पुलिस टीम पहले दिल्ली जायेगी, उसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के फर्जी फेसबुक अकाउंट बना पैसे की डिमांड करने वाले राजस्थान के पांच बदमाशों सहित उनके गिरोह के जुड़े अन्य बदमाशों की कुंडली खंगालने पुलिस टीम राजस्थान भे जायेगी. साइबर डीएसपी अभिनव पारशर ने बताया कि पुलिस टीम दिल्ली व राजस्थान के लिए रवाना हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

