27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश व समाज में अमन चैन व खुशहाली के लिए उठे हजारों हाथ

पवित्र माह रमजान के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को जिले भर के मस्जिदों में अदा की गयी.

मोतिहारी.पवित्र माह रमजान के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को जिले भर के मस्जिदों में अदा की गयी. निर्धारित समय पर मोअज्जिन ने अजान दी और अकीदतमंद अपने अपने इलाके के मस्जिदों की ओर चल पड़े. मस्जिद पहुंच पहले सुन्नत की नमाज अदा की. इमाम का खुतबा सुना और जमाअत के साथ दो रेकाअत फर्ज नमाज अदा की. उसके बाद देश व समाज में अमन चैन व तरक्की के लिए दुआएं मांगी गयी. शहर के जामा मस्जिद,चीकपट्टी,मठिया जिरात,खोदानगर,अगरवा,हनुमानगढ़ी व बंजरिया समेत सभी मस्जिदों में अकीदतमंदों ने नमाज अदा की. जामा मस्जिद में इमाम कारी जलालुद्दीन काशमी ने नमाज अदा करायी. उन्होंने पवित्र माह रमजान की फजीलत पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि वे लोग काफी खुशनसीब हैं,जिन्हें रमजान का रोजा रखने व इबादत करने का मौका मिला है. कहा कि यह माह रहमत,बरकत व मगफिरत है और अल्लाह अपने बंदों के लिए तमाम दरवाजे खोल देता है. रहमतों की बारिश होती है.

छह रोजे समाप्त,शनिवार को होंगे सातवें रोजे

रमजान का छठा रोजा शुक्रवार को था. अकीदतमंदों ने रोजा रखने के साथ इबादत में वक्त गुजारे. शाम में निर्धारित समय पर इफ्तार की.अब सातवां रोजा शनिवार को रखा जाएगा. इस तरह से रोजा रखने का सिलसिला पूरे तीस दिनों तक जारी रहेगा.

रमजान का छठा रोजा शुक्रवार को था. अकीदतमंदों ने रोजा रखने के साथ इबादत में वक्त गुजारे. शाम में निर्धारित समय पर इफ्तार की.अब सातवां रोजा शनिवार को रखा जाएगा. इस तरह से रोजा रखने का सिलसिला पूरे तीस दिनों तक जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें