मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 11 वीं में नामांकन को लेकर फस्ट सूची जारी कर दी गई है.नामांकन 28 जून तक लेना है परंतु नामांकन की रफ्तार काफी धीमी है. कुछ छात्र विद्यालयों में नामांकन कराने पहुंच रहे हैं. नामांकन को लेकर आवश्यक कागजात तैयार नहीं होने के कारण छात्र अभी नामांकन नहीं ले पा रहे है. सबसे ज्यादा परेशानी एसएलसी को लेकर है. वहीं 28 जून तक नामांकन की तिथि होने के कारण छात्र आराम से नामांकन कराना चाहते हैं. विद्यालयों में ज्यादातर छात्र एसएलसी लेने पहुंच रहे हैं.इधर विद्यालयों में गृष्मावकाश होने के कारण भी नामांकन की रफ्तार धीमी है. जिला स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने बताया कि अभी तक एक सौ छात्रों ने नामांकन लिया है.जिसमें साइंस के 40 ,कला में 30 व वाणिज्य में 20 छात्रों ने नामांकन लिया है.उन्होने बताया कि जिन छात्रों के एसएलसी नहीं है उनसे अंडरटेकिंग लेकर नामांकन किया जा रहा है.धीरे -धीरे नामांकन की गति तेज होगी.वहीं मंगल सेमिनरी के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि अभी छात्र अपने कागजात तैयार करने में जुटे हैं. अब नामांंकन की गति बढेगी. मुजिब बालिका प्ल्स टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को 17 छात्राओं ने नामांकन लिया है जिसमें साइंस के 15 व कला की दो छात्राएं है.उन्होने बताया कि नामांकन में किसी प्रकार की परेशानी नही है .छात्राएं नामांकन की प्रक्रिया समझने विद्यालय पहुच रही है .धीरे -धीेरे नामांंकन की गति तेज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है