Motihari: अरेराज. सामान्य प्रेक्षक शशांक प्रताप सिंह ने सोमवार को गोबिन्दगंज विधनसभा के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और चुनाव के तैयारियों की जानकारी ली. अधिकारियों को इस दौरान कई अहम निर्देश दिये और उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित करने काे कहा. स्ट्रांग रूम एवं कमीशनिंग हॉल का निरीक्षण किया. सीसीटीवी कक्ष काे भी देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मतदाताओं की सुविधा, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की हिदायत अधिकारियों को दी..मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार,डीएसपी रवि कुमार,बीडीओ आदित्य दीक्षित सहित उपस्थित थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

