Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित अपना हार्डवेयर के मालिक कामता मिश्र पर 30 मार्च को चले गोली कांड का लाइनर कोटवा थाना क्षेत्र के सुबैया गांव निवासी नंद बिहारी प्रसाद यादव के पुत्र विकास यादव को हरसिद्धि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक से मंगलवार को गिरफ्तार किया, जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लाइनर पकड़ी चौक पर है. फिर थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाइनर विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में इसके पहले दो अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिसमें पुलिस ने मुख्य साजिश कर्ता अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसके बाद इस घटना के मुख्य शूटर अंकित कुमार सिंह को पुलिस ने 2 जुलाई को थाना क्षेत्र के बैरिया डीह गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से उस वक्त मादक पदार्थ एवं घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल बरामद किया गया था. घटना के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था और एसआईटी के द्वारा मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए मुख्य साजिश कर्ता को गिरफ्तार किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि लाइनर विकास यादव को पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया. वहीं एक शूटर फरार चल रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

