11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: देश के सभी वर्ग को ध्यान में रख कर किया गया संविधान का निर्माण : मंत्री

डॉ भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माता के 134 वे जयंती मनायी गयी.

Motihari: हरसिद्धि . प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माता के 134 वे जयंती मनायी गयी. उनके प्रतिमा पर लोगों ने फुल माला पहनाकर उन्हें याद किया. समारोह की अध्यक्षता व संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष निकेश सिंह चौहान ने किया. इस दौरान गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने बताया कि आज बाबा साहेब के संविधान के कारण मैं मंत्री पद पर आसीन हूं. संविधान में आरक्षण नहीं होता तो कितने लोग आज रोड पर होते. संविधान निर्माता बाबासाहेब ने जो संविधान की रचना की उसमें सभी समुदाय को लोगों को ध्यान में रखते हुए यह संविधान बनाया गया. भारत की संविधान विश्व के सभी देशों से लचीला और लाभदायक संविधान है. आंबेडकर के अथक प्रयास से भारतीय संविधान को बनाया गया जिसमें कई वर्ष, कई महीने लगे. संविधान बनने के बाद भारतीय दंड संहिता में लोगों को संविधान के आधार पर न्याय मिलना शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के लोगों ने बाबा साहेब का घोर विरोध किया. लोकसभा में जाने के लिए उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव उनको हरवा दिया गया, उसके बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्य बने और संविधान का निर्माण किया. लोगों ने बताया कि बाबा साहेब का अथक प्रयास आज देखने को मिल रहा है उनके रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. वहीं राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आज युवाओं को बाबा साहेब के पद चिन्ह पर चलने की आवश्यकता है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, ई. राकेश गुप्ता, राज किशोर सिंह, फारूक आजम, हरेंद्र कुशवाहा, दीपक शर्मा, अमजद खान, मारकंडे कुशवाहा, मनोज कुमार, प्रभु पासवान, वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, सुनील पासवान, ओम प्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ प्रखंड इकाई के द्वारा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित बाबासाहेब आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया. इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह बीडीओ मनोज पासवान, अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, सचिव सुरेश राम, मनोहर बैठा, सुरेंद्र राम, संतोष कुमार, प्रमोद महतो, जैय्वाद हुसैन, बिदाराम, महेंद्र राम, सकल राम, दिलीप राम, रविरंजन कुमार, बच्चन बैठा, जीवित राम, अशोक मांझी, मुन्ना कुमार, नागेंद्र बिहारी आदि उपस्थित होकर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel