Motihari : रक्सौल . नगर परिषद क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर नगर परिषद के द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार के दिशा-निर्देश पर रक्सौल शहर के आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर वाटर बूथ लगाया गया है. जिसमें रक्सौल कोइरीया टोला नहर चौक, कौड़िहार चौक, रेलवे स्टेशन, भारत-नेपाल सीमा स्थित मैत्री पुल, रक्सौल थाना भवन व रक्सौल मेन रोड स्थित पूराने नगर परिषद कार्यालय के पास वाटर बूथ लगाया गया है. यहां लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार वाटर बूथ की संख्या बढ़ायी जायेगी, फिलहाल जरूरत के हिसाब से सार्वजनिक स्थान पर पानी की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

