Motihari: पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के भटोली गाँव निवासी बलिराम शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार की मौत अचानक हृदय गति रूक जाने से हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक रंजीत कोटवा थाना में 112 पुलिस टीम में चालक के रूप में पदस्थापित था. जहाँ ड्यूटी के दौरान ही चालक रंजीत की मौत हार्ट अटैक से हो गई. बताते चले कि रंजीत पूर्व में आर्मी विभाग में सैनिक के रूप में भी काम कर चुका था. उसके पिता बलिराम शर्मा की तबियत लंबे दिनों से खराब चल रही है. श्री शर्मा लकवा के मरीज हैं. जो अभी भी अस्वस्थ है. पिता के अस्वस्थता को लेकर मृतक रंजीत आर्मी विभाग से अपना इस्तीफा लगाकर अपने ही जिले के कोटवा थाना में 112 की चालक के पद पर काम करता था. ताकि घर के नजदीक रहकर अपने पिता का देखभाल कर सके. इस वजह से वह आर्मी विभाग में इस्तीफा लगाकर चालक का काम बगल के थाने में करता था. इधर मृत्यु की खबर सुनते ही गाँव के लोगों में चर्चा होने लगा कि रंजीत इस्तीफा लगाकर अपने पिता के देखभाल के लिए घर आने जाने लगा. अपने पिता की देखभाल करने लगा. परंतु अपने आप को नहीं बचा सका. शायद उपर वाले को यही मंजूर था. इधर चालक रंजीत का शव पहुंचते ही पुरे गाँव में कोहराम Fuel गया. मृतक रंजीत अपने पीछे अस्वस्थ पिता पत्नी और दो बच्चियों को छोड़ दुनिया से चला गया. मृतक का शव पहुंचते ही पूर्व मुखिया प्रेम चंद्र शर्मा पैक्स अध्यक्ष विकाश शर्मा मृतक के परिजनों के साथ ढांढस बांधने में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

