मोतिहारी . नगर पुलिस की टीम दहेज उत्पीड़न के फरार आरोपी के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई करने उसके पटना स्थित घर पहुंची. पुलिस कुर्की की कार्रवाई शुरू करती, इससे पहले आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया. जिसे पुलिस अपने कस्टडी में लेकर मोतिहारी के लिए रवाना हो गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आत्म समर्पण करने वाला आरोपी मनीष कुमार पटना जिले के मालसलामी थाना अंतर्गत नंद गोला मोहल्ले का रहने वाला है. उसके विरूद्ध उसकी पत्नी ने नगर थाने में दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नगर थाना कांड संख्या 660-24 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय से आदेश निर्गत था. इसके अलोक में पुलिस टीम रविवार सुबह पटना के लिए निकली. कुर्की की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही आरोपी ने पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर आत्म समर्पण कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है