Motihari : मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरदाहा गांव स्थित धनौती नदी में डुबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक सोनू कुमार (14) बरदाहा वार्ड नम्बर तीन के उपेंद्र सहनी का पुत्र था. सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों काे सौंप दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि साेनू गुरूवार शाम कुछ बच्चों के साथ घुमने निकला, गांव के बच्चे घर लौट आये, लेकिन सोनू वापस नहीं आया. परिजनो का कहना है कि सोनू की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.नदी किनारे पैर फिलने के कारण वह डुब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

