22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: तुरकौलिया के शिक्षक जयप्रकाश को मिला निपुण शिक्षक सम्मान

शिक्षक जयप्रकाश ठाकुर को पटना में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक निपुण शिक्षक का सम्मान मिला है.

Motihari: तुरकौलिया. प्रखण्ड क्षेत्र के शिक्षक जयप्रकाश ठाकुर को पटना में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक निपुण शिक्षक का सम्मान मिला है. जिससे जिले के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है. यह सम्मान प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के निपुण शिक्षकों का एकदिवसीय क्षमतावर्धन एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया. कार्यक्रम मदन मोहन झा सभागार, पटना में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का संचालन निदेशक, प्राथमिक शिक्षा साहिला, प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक, एससीईआरटी तथा मिशन निपुण बिहार टीम के नेतृत्व में किया गया. राज्य के 38 जिलों से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को निपुण शिक्षक की प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गई. इसी क्रम में पूर्वी चम्पारण के तुरकौलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चरगाहां में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक जय प्रकाश ठाकुर को भी यह प्रतिष्ठित सम्मान निपुण शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान मिशन निपुण बिहार में उनकी सर्वोच्च सहभागिता, नवाचार, प्रतिबद्धता तथा गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. यह निपुण शिक्षक सम्मान प्राथमिक शिक्षा निदेशक सह निदेशक, राज्य एफएलएन साहिला (भाप्रसे) व अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार डॉ बी राजेन्द्र (भाप्रसे) द्वारा प्रदान किया गया. अवार्ड मिलने पर प्राथमिक विद्यालय चरगाहा के प्रधान शिक्षक पूनम कुमारी, शिक्षक पंकज कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, सचिव शिव कुमार यादव, शिक्षक अभिषेक कुमार, शिक्षक शैलेन्द्र सिंह, वाहिद लतीफ, प्रितेश रंजन सहित दर्जनों शिक्षकों ने बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel