Motihari : मोतिहारी. शहर के वार्ड 35 में सदर अस्पताल से सटे मंदिर परिसर के समीप बच्चों के मनोरंजन के लिए नगर निगम मोतिहारी द्वारा स्थापित आधुनिक झूला पार्क का उद्घाटन महापौर प्रीति कुमारी ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय मुहल्लेवासी उपस्थित रहे और नगर निगम की इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान मेयर ने नगर निगम द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों सड़क निर्माण, शहर का सौंदर्यीकरण, जल निकासी व्यवस्था में सुधार और स्वच्छता अभियान, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, शौचालय निर्माण की जानकारी साझा किया गया. साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि आगामी समय में प्रस्तावित योजनाओं को चरणबद्ध ढंग से लागू कर मोतिहारी को एक स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और समृद्ध शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर निगम मोतिहारी का संकल्प है कि शहरवासियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी के लिए बेहतर शहरी वातावरण उपलब्ध कराया जाए. मौके पर पार्षद रीता झा,आनंद झा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

