Motihari: रामगढ़वा.लोजपा (रा) के कार्यालय में भारत रत्न भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. लोजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा स्थापित नीतियों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लोहा पाण्डेय ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर एक प्रमुख समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने भारत के संविधान को आकार देने में अहम भूमिका निभाई. वे भारत के पहले विधि और न्याय मंत्री भी बने. वे जीवन पर्यन्त दबे-कुचले व शोषित लोगों के उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन जिला रक्सौल के जिलाध्यक्ष राजदेव पासवान व युवा लोजपा अध्यक्ष अर्जुन गिरि ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर जहीर अहमद, आलोक श्रीवास्तव, दशरथ प्रसाद, पवितर राम, भोला पासवान, अजीत पासवान, शेख बेचू, बद्री पासवान, अखिलेश गिरि, नागेश्वर प्रसाद, जीतेन्द्र साह, कृष्ण चन्द्र रजक, चंदन कुमार, अमित पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है