Motihari: घोड़ासहन. झरौखर बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने बुधवार को भटकी तीन माशूम बच्चों को उसके परिजनों को जनप्रतिनिधियों की देखरेख में सुपुर्द कर दिया है. एसएसबी के इंस्पेक्टर राजनंदन ने बताया कि घोड़ासहन लैन निवासी राधेश्याम कुमार अपने पिता को डामर चौक पर एक हॉस्पिटल में भर्ती किए थे . सभी बच्चियां उक्त हॉस्पिटल पर मिलने आयी थी. इस दौरान तीनों हॉस्पिटल से बाहर निकलकर सभी बॉर्डर के तरफ भटकते जाने के क्रम में बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने तीनों बच्चों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया.एक बच्ची से पूछताछ में अपना नाम रुचि कुमारी (7) पिता गौरीशंकर प्रसाद बताया गया. जहां स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज जायसवाल के सहयोग से तीनों बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. सभी बच्चियां आपस में बहन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

