मोतिहारी. स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में चल रहे सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमाेरियल ट्राफी जिला फुटबॉल लीग का फाइल मुकाबला शुक्रवार को स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी व रॉयल किंग्स अगरवा के बीच खेला गया. अंडर-17 के हुए फाइल मैच में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की टीम ने रॉयल किंग अगरवा को को 1-0 से पराजित कर लीग मैच अपने नाम कर लिया. मध्यांतर तक स्कोर 0-0 रहा. मध्यांतर के बाद खेल के अंतिम छन 79 वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के जर्सी नंबर-8 कन्हैया मलिक ने एक गोल कर स्कोर 1-0 किया. जो अंत तक कायम रहा. खेल के 32 वें मिनट पर अगरवा के जर्सी नंबर-5 यासिर को,एवं स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर- 8,2,17 एवं 3 क्रमशः कन्हैया मलिक, सचिन कुमार, विपुल कुमार, शिव जी कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार ने पीला कार्ड दिखाया .इसके पूर्व संघ के सचिव प्रभाकर जयसवाल, प्रोफेसर जगदीश विद्रोही, मो असगर कारी,क्लब के सदस्य विजय सिन्हा,वीरेंद्र प्रसाद ने फील्ड में जा कर खिलाड़ी के मिल कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. मैच के उपरांत मुख्य अतिथि पूर्व डीएसपी और मुजफ्फरपुर जिला के वरीय फुटबॉल खिलाड़ी शैलेन्द्र कुमार ने अंडर-12 के चैंपियन, अंडर-14 के चैंपियन व अंडर-17 के चैंपियन को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है