केसरिया. लक्ष्य हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भगवतिया के सोनू ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि पीपरा थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी अरमोद सिंह के सात वर्षीय पुत्र लक्ष्य का शव 28 नवंबर को भगवतिया से बरामद किया गया था. लक्ष्य अपने ननिहाल आया हुआ था. घटना के बाद लक्ष्य की मां ने चार व्यक्तियों को आरोपित करते हुए केसरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सोनू ठाकुर को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

