Motihari: रक्सौल. नेपाल के कलैया उप महानगरपालिका के वार्ड नंबर 10 निलकंठवा में शनिवार को गांव की महिलाओं के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए सामूहिक रूप से गाजे-बाजे के साथ मिट्टी लायी गयी. इसी दौरान महिलाएं देवी पचरा का गीत गाते हुए गांव के खेत से टोकरी में मिट्टी लेकर पूजा पंडाल तक पहुंची. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय दिखा. दुर्गा पूजा को लेकर रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में तैयारियां शुरू हो गयी है. इसमें हर उम्र वर्ग के महिलाओं की सहभागिता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

