21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : दरवाजे पर चढ़कर मारपीट व लूटपाट मामले में छह गिरफ्तार

घर पर बाइक सवार दर्जन से अधिक लोग चढ़कर घर को क्षतिग्रस्त करते कर सोने व चांदी के आभूषण लेकर पिस्टल लहराते भाग निकले.

Motihari : संग्रामपुर. थाना क्षेत्र के बरियरिया भूषहा गांव में रविवार को एक व्यक्ति के घर पर बाइक सवार दर्जन से अधिक लोग चढ़कर घर को क्षतिग्रस्त करते कर सोने व चांदी के आभूषण लेकर पिस्टल लहराते भाग निकले. भूषहा निवासी मदन राय की पत्नी शारदा देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि रविवार को उनका पुत्र श्याम कुमार संग्रामपुर बाजार गया था जहां बाइक से साइड लेने के चक्कर में इजरा के मुन्ना खा से झगड़ा हो गया.उसके बाद एक साजिश के तहत दस से बारह बाइक पर बीस से पच्चीस आदमी लाठी ,लोहे के रड लिए घर पर पहुचे व एडबेस्डर नुमा घर को क्षतिग्रस्त करते हुए उनके पुत्र को घर से खींचकर कर मारने लगे. बीच बचाव करने गई पुत्री राजनंदनी कुमारी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.घर मे घुसकर पेटी को तोड़ते हुए लग्भग डेढ़ लाख मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण निकाल पिस्टल लहराते हुए सभी भागने लगे.जानकारी पर पहुची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए चार बाइक भी पकड़ी गई है .थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि सैफ खा, शकील खा, इमरान खा, इम्तियाज खा, अलताफ खा सभी इजरा व मंगलापुर गांव के कुतुबुदिन खा को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया .बरामद चारो बाइक को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel