Motihari: मधुबन. तेतरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित जानकी साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर एनडीए का पीपरा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गयी.अध्यक्षता जिला जिलाध्यक्ष पवन राज ने किया. केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि हम पांच दल पांडव है. हम कौरवों के साथ नहीं हैं. आपको भी फैसला करना पड़ेगा कि पांडवों के साथ हैं कि कौरवों के साथ है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार क्राइम कैपिटल के रूप में चर्चित था. जिसके नीतीश कुमार ने सुशासन वाली राज्य के रूप लाया है. बिहार सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर हुई हुई है. प्रतिवर्ष 3 हजार एमबीबीएस तैयार हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में 17 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन था आज ढाई करोड़ से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन है. सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि जितने लोगों ने अपने और मेरे द्वारा भी किये गए विकास कार्यों की चर्चा की. सच्चाई यह है कि अगर मोदी और नीतीश नहीं होते तो हम या अन्य लोग विकास का कोई काम नहीं कर सकते थे.श्री सिंह ने कहा कि लोग वोट चोरी की बात कर रहे हैं.पहले क्या होता था,पहले वोट की डकैती होती थी. वोट चोरी का बहाना कर के माहौल को खराब करने का काम विपक्ष कर रहा है.हम बिहार को किसी कीमत पर बांग्लादेश नहीं बनने देंगे. पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने पिपरा में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया. सम्मेलन को विधायक प्रमोद कुमार,पवन जायसवाल, बिहार मछुआ आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह,पूर्व विधायक शिवजी राय, उपमहापौर डॉ लालबाबू प्रसाद,अखिलेश सिंह,रविन्द्र कुशवाहा,प्रो.कलामुद्दीन, डॉ. संजय कुमार,संतोष भास्कर,विपुल कुमार आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

