15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगरवा के प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ शार्प शूटर गिरफ्तार

प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ शार्प शूटर गोलू कुमार सहनी पकड़ा गया.

मोतिहारी. शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ शार्प शूटर गोलू कुमार सहनी पकड़ा गया. उसके पास से जो पिस्टल बरामद हुआ है, उसी पिस्टल से कृष्णा सहनी को गोली मारी गयी थी. गोलू भी अगरवा मोहल्ले का रहने वाला है. पिस्टल के साथ नाइन एमएम बोर की चार गोाली भी उसके पास से बरामद हुआ है.

एएसपी शिवम धाकड़ ने रविवार को नगर थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद-बिक्री में पैसे की लेनदेन के विवाद में कृष्णा की हत्या की गयी. गोलू ने अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी व मजूराहां के हासिम मियां के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पूछताछ में गोलू ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने बताया है कि कृष्णा सहनी ने अगरवा में 12 कट्ठा जमीन एग्रीमेंट कराया था. उसमें हिस्सा नहीं दे रहा था

. बिट्टू व हासिम अपना कमीशन मांग रहा था. लेकिन कृष्णा कमीशन देने को तैयार नहीं था. इसको लेकर एक महीना पहले उनके बीच विवाद हुआ. उसी विवाद को लेकर कृष्णा की हत्या की गयी. एएसपी ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उनकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड में कुछ और खुलासा होगा. कुछ और की संलिप्तता भी उजागर होने की संभावना है. छापेमारी में एएसपी शिवम घाकड़, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, मुफस्सिल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो के अलावा नगर थाना के दारोगा प्रवीण कुमार पाण्डेय, प्रमोद कुमार, टेक्नीकल सेल के प्रभारी मनीष कुमार, सिपाही कुमार चिरंजीवी सहित अन्य शामिल थे. बताते चले कि 21 फरवरी की शाम हरसिद्धि से लौटते समय अपराधियां ने बंजरिया थाने के पचरूखा मंदिर के पास एनएच 28 पर कृष्णा सहनी को घेर गोली मार उसकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी का गठन किया. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ एक शार्प शूटर को धर दबोचा.

हरसिद्धि के कृष्णा सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी

कृष्णा सहनी हत्याकांड में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के पुत्र दिलीप सहनी के बयान पर हरसिद्धि के पेशेवर अपराधी कृष्णा सहनी, अगरवा के बिट्टू सहनी, शिव सहनी व मजूराहां के हासीम मियां को आरोपित किया गया है. एएसपी ने बताया कि उक्त चारों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

गिरफ्तार गोलू पर नगर थाने में पहले से चार मामले है दर्ज

गिरफ्तार शार्प शूटर गोलू कुमार पर नगर थाने में पहले से चार मामले दर्ज है. हत्या के प्रयास के एक तथा मारपीट के तीन मामले उसपर दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था. हथियार की बरामदगी को लेकर नगर थाने में उसपर आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्याकांड में बंजरिया पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

बिट्टू व हासीम पर 15-15 हजार का इनाम घोषित

कृष्णा सहनी हत्याकांड में फरार दो अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्यारोपी अगरवा के बिट्टू सहनी व मजूराहां के हासिम पर 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है. दोनों के संबंध में सूचना देने व गिरफ्तार करवाने वाले को इनाम की राशि दी जायेगी. उनका नाम भी गुप्त रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel