Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर जारी अलर्ट के बीच सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर हर तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस की टीम अपने विश्वस्त सुत्रों के माध्यम से रक्सौल बॉर्डर के रास्ते भारत की सीमा में दाखिल होने वाले आतंकियों के बारे में आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर रही है. मैत्री पुल के रास्ते के साथ-साथ नेपाल की सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों से भी भारत में दाखिल होने वाले लोगों के पहचान पत्र की जांच करायी जा रही है, वहीं किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर आवश्यक पूछताछ भी की जा रही है. हरैया, रक्सौल, नकरदेई व भेलाही थाने की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान भी चला रही है और सामाजिक संजाल के माध्यम से आतंकियों की तस्वीर को सार्वजनिक कर लोगों से इनकी पहचान करने में मदद करने की अपील भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

