Motihari: मोतिहारी. त्योहारों में यात्रियों का सफर मुश्किल भरा हो गया है. दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली, पंजाब से आने वाली ट्रेनों में बर्थ नहीं है. नियमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा. पूजा स्पेशल ट्रेनें भी फूल चल रही है. यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें तो चला दी है, लेकिन उसका समय से संचालन नहीं कर पा रहा. ट्रेनों का विलंबन देख यात्री संशय में हैं. कहीं, सफर में ही दीपावली और छठ पर्व न बीत जाए.पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात आदि राज्यों से वाया बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर आने वाली किसी भी नियमित ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा. सप्तक्रांति, हमसफर, गरीब रथ, अमरनाथ एक्सप्रेस के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं. पूजा स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है. वेटिंग टिकट के लिए मारामारी मची है, नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) के चलते वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा. 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में अक्तूबर तक नो रूम है. वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा.
वाया मोतिहारी होकर चल रही दो स्पेशल फेयर ट्रेन
त्योहार व पर्व में ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल फेयर ट्रेन चला रहा है. 04097 स्पेशल फेयर ट्रेन हसनपुर से वाया बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार को चल रही है. जो बापूधाम मोतिहारी सुबह 7.15 बजे गुजरती है. वही 04098 स्पेशल फेयर ट्रेन आनंद विहार से वाया बापूधाम मोतिहारी हसनपुर जाने वाली सुबह 6.30 बजे मोतिहारी पहुुंच रही है. इसके अलावे रेलवे ने दक्षिण भारत के लिए यूपी होकर 05543 व 05544 सप्ताहिक ट्रेन चला रही है. जो मुजफ्फरपुर से वाया बापूधाम मोतिहारी होते हूगली (कर्नाटक) जा रही है. यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर शुक्रवार को दिन के 2.15 बजे पहुंचती है. वही वापसी में 05544 स्पेशल ट्रेन हुगली से मंगलवार को खुलती है. जो शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी 3.28 बजे पहुंचती है.
ट्रेनों में खाली नही है सीट
– दिल्ली से चलने वाली 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में नवंबर माह तक कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. एसी थर्ड, स्लीपर क्लस में वेटिंग की लंबी कत्तार है. लोगों ने पर्व त्योहार को ले पहले से ही कंफर्म टिकट बुक कर रखा है. ऐसे में एसी सेकेंड थर्ड और स्लीपर क्लास में 3 दिसंबर के बाद ही कंफर्म टिकट मिलेगा. – वातानुकूलित 12212 गरीब रथ एक्सप्रेस में 26 नवंबर तक कंफर्म टिकट नहीं है. आनंद विहार – मुजफ्फरपुर के बीच इस ट्रेन में 26 नवंबर को आरएसी 34 चल रहा है. इस ट्रेन में भी 3 दिसंबर से ही कंफर्म टिकट उपलब्ध है. वही 12211 गरीब रथ मुजफ्फरपुर- आनंद विहार में छठ बाद 14 नवंबर को 161 कंफर्म टिकट उपलब्ध है. – 15706 हमसफर एक्सप्रेस की स्थिति भी अन्य ट्रेनों की जैसी ही है. दिल्ली वाया बापूधाम मोतिहारी कटिहार को जाने वाली इस ट्रेन में 5 दिसंबर के बाद भी कंफर्म टिकट उपलब्ध है. एसी थर्ड में 25 नवंबर से कंफर्म टिकट मिल रहा है. जबकि सामान्य क्लास में 28 नंवबर तक वेटिंग 3 चल रहा है. – 19269 पोरबंद एक्सप्रेस में दिल्ली-मुजफ्फरपुर के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. एसी सेंकेंड में 6 दिसंबर वेटिंग टिकट की बुकिंग है. जबकि एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में 28 नवंबर के बाद भी कंफर्म टिकट उपलब्ध है. – 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए 8 दिसंबर तक कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में 8 दिसंबर तक कंफर्म टिकट नहीं है. एसी थर्ड में आरएसी चल रहा है. वही स्लीपर क्लास में वेटिंग 8 दिसंबर को वेटिंग 18 चल रहा है. – हावड़ा-रक्सौल 13021 मिथिला एक्सप्रेस में भी सीट खाली नहीं है. स्लीपर क्लास में टिकट के लिए मारामारी की स्थिति है. 21 नवंबर तक स्लीपर क्लास में लंबी वेटिंग लिस्ट है. थर्ड एसी में 9 नवंबर के बाद कंफर्म टिकट उलब्ध है. वही 13022 रक्सौल- हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 9 नवंबर व स्लीपर में 18 नवंबर से कंफर्म टिकट मिलेगा. – आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी 15567 अमृत भारत एक्सप्रेस में कई तिथि को कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. हालांकि अन्य ट्रेनों की अपेक्षा यात्रियों के लिए अभी यह ट्रेन राहत देने वाला है. इस ट्रेन में 17 अकतूबर को 157 सीट, 21 अक्तूबर को 179 सीट व 24 अक्तूबर को 67 सीट खाली है. ऐसे में छठ पर्व पर घर आनेवाले यात्रियों को अभी कंफर्म टिकट पर यात्रा का मौका मिल सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

