Motihari: रक्सौल .आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर बनाए जाने के लिए रक्सौल हवाई अड्डा का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को पुराने हवाई अड्डा के भवन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डिस्पैच सेंटर बनाए जाने को लेकर आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने की बात कहीं गयी. निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण विभाग के अभियंता भी मौजूद रहें. यहां बता दे कि एक दिन पहले बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से हवाई अड्डा का निरीक्षण किया था और डिस्पैच सेंटर बनाए जाने को लेकर इसे उपयुक्त जगह बताया था. जिसके बाद यहां आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को नगर परिषद के द्वारा हवाई अड्डा भवन की साफ-सफाई भी कराई गयी. मौके पर सीओ शेखर राज, नगर प्रबंधक अविनाश कुमार राव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

