Motihari: रक्सौल .शहर के कौड़िहार चौक पर स्थित मुस्कान नारी शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के कार्यालय में गुरुवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया. समिति की अध्यक्ष कांता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार दास भी मौजूद रहे. जबकि बैठक में जीविका के तरफ से आए एसी संजय बैठा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजना चला रही है. वहीं कार्यपालक अधिकारी अरविंद कुमार दास ने कहा कि समूह के द्वारा किए जा रहे सभी तरह के कार्य को अपडेट रखना और मोबाइल एप पर इंट्री जरूरी है. मौके पर मुस्कान की अध्यक्ष कांता देवी, गिरजा देवी, नसीमा खातून, बुक कीपर अविनाश कुमार, लेखापाल हरि नारायण दास, विमला देवी, धर्मशीला देवी, राखी देवी, लवली देवी, कंचन देवी, प्रभावती देवी सहित दर्जनों की संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

