Motihari: गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने गुरुवार को खजुरिया पुल के पास वाहन जांच के दौरान एक लाख चालीस हजार नगद राशि के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया. साथ ही अभिरक्षा में लिए गए व्यक्ति से पुलिस आवश्यक पूछताछ में जुटी थी.विधानसभा चुनाव को ले आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में जुटी पुलिस वाहन जांच व धरपकड़ अभियान में जुटी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर खजुरिया पुल के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोककर जांच पड़ताल की,जहां जांच के दौरान बाइक सवार पश्चिमी चंपारण अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के फट्टू छापर चौक का अशोक पंडित के पास से पुलिस ने एक लाख चालीस हजार नगद बरामद कर लिया,बहरहाल पुलिस अभिरक्षा में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ में जुटी थी.थानाध्यक्ष करण सिंह ने पूछताछ के उपरांत अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

