Motihari: मोतिहारी. त्योहारों में भीड़ के दौरान लोगों का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए गुरुवार को आरपीएफ टीम के द्वारा रेल यात्रियों को जागरूक किया गया. इस दौरान यात्रियों को सफर के दौरान अपनाए जाने वाले ताैर तरीकों के बारे में बताया गया. जिसमें ट्रेनों व स्टेशन पर आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए भी लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक शिवसागर यादव के साथ ड्यूटी स्टाफ ने यात्रियों के बीच जन जागरुकता अभियान चला कर यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया कि त्यौहार के समय में अपराधी और ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. इसलिए यात्रियों को भी अधिक जागरूक व सतर्क रहने की आवश्यकता हैं. बताया कि उचित टिकट ले कर यात्रा करे, यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित से खाने पीने की वस्तु न ले , चलती गाड़ी में न चढ़े न उतरे, गाड़ी के पायदान पर बैठकर या खड़े हो कर यात्रा नही करे, अनावश्यक रूप से गाड़ियों में एसीपी ना करें, अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पार ना करें और रेल लाइन के किनारे बच्चों को खेलने या जानवर चराने के लिए नहीं भेजने के साथ ही ट्रेन पर पत्थरबाजी नहीं करने की जानकारी देते इसके दुष्परिणाम एवं दंडनीय अपराध के बारे में यात्रियों को जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

