Motihari: मोतिहारी. जिला राजद कार्यालय में छात्र राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई की बैठक बुधवार को हुयी. जिसमें 28 अगस्त 2025 को वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मोतिहारी सत्याग्रह की भूमि रही है और अब यही भूमि वोटर अधिकारी यात्रा के जरिए फिर से लोकतांत्रिक आंदोलन का गवाह बनेगी. हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि राहुल गांधी या तेजस्वी यादव का स्वागत ऐतिहासिक हो. पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ. समीम अहमद ने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है, जो किसी कीमत पर बर्दाश्त किया नहीं जा सकता है. बैठक की अध्यक्षता मनदीप यादव व मंच संचालन छात्र राजद विश्व विद्यालय अध्यक्ष भीम राम ने किया. मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र, राम संजय निराला, अरुण कुशवाहा, अवनीश यादव कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता व राजद कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

