Motihari: रक्सौल . शहर के मुख्य पथ स्थित अनुमंडल अस्पताल के सभागार में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों पर काम करने वाली एएनएम व आशा फैसिलिटेटर की पाक्षिक बैठक अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उक्त बैठक में सभी स्वास्थ्य उप केंद्र पर आए मरीजों के बारे में समीक्षा की गयी. जिसमें नियमित टीकाकरण, गैर संचारी रोग, गर्भवती महिला का जांच आदि की समीक्षा की गयी. कम उपलब्धी वाले स्वास्थ्य उप केंद्रों को विशेष निर्देश दिया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखना है. उन्हें स्वास्थ्य उप केंद्र पर मिलने वाली सुविधा उपलब्ध करानी है ताकि स्वास्थ्य सुचांक को बेहतर बनाया जा सके. मौके पर डॉ. अमीत कुमार जायसवाल, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, बीसीएम सुमित सिन्हा, एसटीएस दीपक कुमार सिंह, मनोज राम के साथ-साथ एएनएम शोभा कुमारी, माला कुमारी, स्वर्णलता शरण, किरण कुमारी, गुड़िया कुमारी, शबनम कुमारी, शांति कुमारी, नेहा भारती, अनामिका कुमारी, नेहा चौबे, प्रियंका कुमारी, रीता यादव, शिवानी कुमारी, आरती कुमारी, रूपम कुमारी, सोनी कुमारी, बबीता कुमारी, आभा कुमारी, सीमा कुमारी, चंदा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

