मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के रिडेव्लपमेंट निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा सोमवार को सांसद राधामोहन सिंह ने किया. इस दौरान सांसद ने वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण में लगे अधिकारियो के साथ बैठक कर विकास कार्य की प्रगति का जानकारी लिया. वही निर्माण कार्य में आ रही तकनीकी बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव से फोन पर बात कर बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि पाइलिंग का काम प्लेटफार्म नंबर एक व दो साईड में करीब करीब पूरा हो गया है. कानकोर्स, फूट ओवरब्रिज, लाईट आरओबी का काम शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए डिजाइन अप्रुवल का इंतजार है. अधिकारियों ने बताया कि क्वार्टर निर्माण और कंबाईंड बिल्डिंग का काम भी काफी हो चुका है, सिर्फ फिनिशिंग बाकी है. जीआरपी कम पार्सल बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है, फिनिशिंग बाकी है. छज्जा निर्माण का काम के लिए लोकेशन चिन्हित कर लिया गया है. बाउंड्री का बकाया काम भी चालू है. बैठक में रेलवे के तरफ से स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, सिनियर सेक्शन ईंजीनियर अमरेन्द्र कुमार, सिनियर सेक्शन ईंजीनियर अशोक कुमार, पीएमएस के प्रभारी अजय कुमार व निर्माण कंपनी के इंजीनियर शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है