मोतिहारी. जिले में चल रहे मनरेगा योजना की समीक्षा उप विकास आयुक्त डा. प्रदीप कुमार मोतिहारी के द्वारा समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में बैठक में डीआरडीए मोतिहारी के सभी कनीय अभियंता, सभी पंचायत तकनीकी सहायक,सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता के साथ मनरेगा की समीक्षा की गई. सभी तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समय से प्राक्कलन तैयार करें, समय से मापी पुस्त पूर्ण करें. उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि कम से कम 15 योजनाओं का एरिया ऐप के माध्यम से निरीक्षण करना है. इसके अलावा प्लांटेशन इंस्पेशन भी नियमित रूप से करना है. उन्होंने कहा कि योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जवाबदेही सभी तकनीकी पदाधिकारियों की रहेगी. बैठक में निदेशक डीआरडीए डॉक्टर कुंदन भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है