Motihari: मोतिहारी. नगर निगम मोतिहारी के होल्डिंग धारकों को बकाया होल्डिंग टैक्स पर न कोई ब्याज लगेगा और न ही कोई जुर्माना लगेगा. विभागीय अधिसूचना संख्या 3056 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 द्वारा बकाये होल्डिंग टैक्स की मूल राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर पूर्व के सभी लंबित होल्डिंग टैक्स के ब्याज की राशि या विलंब शुल्क को माफ करने संबंधित निर्देश का अनुपालन आरंभ कर दिया है. इसको लेकर वार्डवार शिविर आयोजित की है, ताकि इस योजना का लाभ निगम के सभी होल्डिंग धारियों को सुलभ तरीका से प्राप्त् हो सके. इसको लेकर वार्डवार स्थल व तिथि तय करते हुए कर संग्राहकों की तैनाती की गयी है. विभाग की ओर से कर संग्राहकों के लिए 31 मार्च 2026 तक लंबित संपत्ति कर का एक मुश्त भुगतान पर ब्याज व जुर्माना से छुट की राहत दी गयी है.
इन जगहों पर तय तिथि को लगेगा कैंप
शहर के वार्ड संख्या 4 में नकछेद महतो मध्य विद्यालय स्कूल कोल्हुअरवा पर 19 व 20 नवंबर को, वार्ड 5 में नकछेद महतो स्कूल जानपुल रोड पर 8 व 9 दिसंबर, वार्ड 6 में सरोजनी कन्या मध्य विद्यालय पर 10 व 11 दिसंबर, वार्ड 7 में प्राइमरी स्कूल मठिया मोड़ मोतिहारी पर 26 व 27 नवंबर, वार्ड 10 में वार्ड पार्षद के घर पर 19 व 20 नवंबर, वार्ड 11 में अमृत मिडिल स्कूल मोतिहारी पर 28 व 29 नवंबर, वार्ड 12 में अजय सिंह के दरवाजे के सामने ठाकुरबाड़ी पर 19 व 20 नवंबर, वार्ड 13 में संस्कृत स्कूल धर्म समाज मंदिर पर 28 व 29 नवंबर, वार्ड 14 वार्ड पार्षद के घर पर 21 व 22 नवंबर, वार्ड 15 में पकड़ी मध्य विद्यालय पंचमंदिर रोड में 24 व 25 नवंबर, वार्ड 16 गौरी शंकर मध्य विद्यालय पर 26 व 27 नवंबर, वार्ड 17 में उर्दु स्कूल नकछेद टोला मोतिहारी में 1 व 2 दिसंबर, वार्ड 18 में मध्य विद्यालय दालपट्टी पर 21 व 22 नवंबर, वार्ड 19 राजकीय मध्य विद्यालय तेलियापट्टी गोपालसाह के सामने 1 व 2 दिसंबर, वाड 20 नवयुवक पुस्तकालय मेनरोड मोतिहारी में 3 व 4 दिसंबर, वार्ड 21 मुर्जिब बालिका उच्च विद्यालय मिस्कॉट 3 व 4 दिसंबर, वार्ड 22 में वार्ड पार्षद के घर पर 26 व 27 नवंबर, वार्ड 23 में वार्ड पार्षद के घर पर 28 व 29 नवंबर, वार्ड 24 में मुंशी सिंह महाविद्यालय पर 3 व 4 दिसंबर, वार्ड 25 को लाल बंगला के पीछे वार्ड पाषद के घर पर 19 व 20, वार्ड 26 उगम पांडेय महाविद्यालय पर 5 व 6 दिसंबर, वार्ड 33 हनुमान मंदिर राजा बाजार पर 24 व 25 नवंबर, वार्ड 34 महावीर ललिता स्कूल चांदमारी पर 21 व 22, वार्ड 35 में अलट पार्क पर 5 व 6 दिसंबर, वार्ड 37 वार्ड पार्षद के घर पर 8 व 9, वार्ड 38 हाजी जाम उर्दु स्कूल अगरवा पर 28 व 29, वार्ड 39 में चीनी मिल मंदिर के पास छोटा बारियारपुर पर 1 व 2 दिसंबर, वार्ड 40 में मध्य विद्यालय बरियारपुर नियर हनुमान मंदिर पर 1 व 2 दिसंबर को कैंप का आयोजन होगा.
कहते हैं अधिकारी
बिहार नगरपालिका संपत्ति कर (निर्धारण, संग्रहण और वसूली) अधिसूचना संख्या 3056 के आलोक में होल्डिंग कर में वृद्धि प्रोत्साहन के लिए 31 मार्च 2026 तक लंबित संपत्ति कर का एकमुश्त भुगतान करने पर उसे शत प्रतिशत ब्याज एवं शास्ति (जुर्माना) से छूट मिलेगी. इसको लेकर वार्डवार शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि अधिक से अधिक होल्डिंग धारियों को योजना का लाभ मिल सके.
सौरभ सुमन यादव,
नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

