Motihari: रक्सौल .नगर परिषद रक्सौल को पीएम स्वनिधि योजना में बेहतर काम करने को लेकर राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है. नगर परिषद रक्सौल को इस योजना के तहत राज्य स्तर से मिले लक्ष्य के आलोक में 160 प्रतिशत अधिक की उपलब्धि हुई है. नगर परिषद रक्सौल के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि टीम वर्क के कारण लक्ष्य को प्राप्त किया गया है. इस उपलब्धि के पीछे नगर परिषद की टीम का सहयोग है और सभी ने मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया है. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि रक्सौल नगर परिषद को कुल 958 पीएम स्वनिधि लोन का टारगेट मिला था. इसके एवज में रक्सौल नगर परिषद की टीम के द्वारा कुल 1879 पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया गया था. जिसमें 1549 पात्र लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत करते हुए 1540 पात्र लाभुकों को पीएम स्वनिधि के तहत लोन भी प्रदान किया गया है. इस प्रकार रक्सौल नगर परिषद के द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में प्राप्त लक्ष्य से 160.54 प्रतिशत अधिक आवेदन को स्वीकृत कराया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के तहत स्ट्रीट वेंडर को चिन्हित कर बैंक के माध्यम को उनको अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता की जाती है. जिसमें पहले 10 हजार रुपये की राशि दी जाती है और उसको वापस करने के बाद क्रमश: 20 हजार और 50 हजार तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. इधर, रक्सौल नगर परिषद की इस उपलब्धि पर सभी कर्मियों में हर्ष है. दयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत टीम ने बेहतर काम किया नगर प्रबंधक अविनाश कुमार, प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, उच्च वर्गीय सहायक मृत्युजंय मृणाल, रोकड़पाल पंकज कुमार सिंह, प्रभारी टैक्स दारोगा पंकज कुमार सिंह, कनीय अभियंता राज कुमार राय, सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, आइटी सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव उर्फ गूड्डू श्रीवास्तव, एमआईएस एक्सपर्ट सोनू कुमार राय, दीपेश कुमार नायक, सीओ स्नेह राहुल, सहायक प्रशांत कुमार पाठक सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिन दयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत टीम ने बेहतर काम किया है, जिससे रक्सौल नगर परिषद को पीएम स्वनिधि योजना में ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है. वहीं कार्यवाहक नगर सभापति पुष्पा देवी सहित नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षदों ने रक्सौल नगर परिषद की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए नप टीम से आगे भी बेहतर काम करते हुए रक्सौल के नाम को शीर्ष स्थान पर रखने की उम्मीद जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

