Motihari: मोतिहारी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की मोतिहारी शाखा के द्विवार्षिक सत्र 2026-2027 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव करने हेतु एक चुनाव-सभा सह आम-सभा का आयोजन कल शाम में नाका नंबर 2 के सामने स्थित श्री गौशाला के नवनिर्मित सभागार में किया गया. महामंत्री संजय लोहिया ने बताया कि सर्वसम्मति से रमेश अग्रवाल अध्यक्ष, अनिल बोहरा महामंत्री, संजय लोहिया कोषाध्यक्ष, उमेश मोहता एवं श्री ठाकुर गाड़ोदिया उपाध्यक्ष और अमित अग्रवाल सहायक मंत्री के रूप में चुने गए. सभा की अध्यक्षता बीरेंद्र जालान ने की,जबकि चुनाव पदाधिकारी के रूप में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन जालान थे. सभा में यमुना सिकारिया, राजेंद्र जालान, श्री प्रदीप झुनझुनवाला, सुधीर अग्रवाल, प्रमोद जैन,सुनील अग्रवाल,भोला नाथ सिकारिया, आनंद केडिया,श्री संतोष अग्रवाल,अशोक शर्मा,रविकृष्ण लोहिया आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

