Motihari: रक्सौल . रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया है. वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर रक्सौल रेल थाना रक्सौल व रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम के द्वारा माइकिंग कर लोगों को रेल यात्रा के दौरान चौकन्ना रहने और किसी भी तरह की परेशानी होनें पर डॉयल 139 पर संपर्क करनें की बात कहीं गयी. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रक्सौल के निरीक्षक ए के चौधरी व जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि इस तरह का जागरूकता अभियान नियमित तौर पर चलाया जा रहा है. वर्तमान में पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की अलर्ट के बाद भी निगरानी बढ़ा दी गयी है. लोगों को इस बात को लेकर जागरूक किया जा रहा है कि यदि कहीं किसी प्रकार का कोई संदिग्ध समान, व्यक्ति दिखे तो इसकी जानकारी रेल पुलिस या निकटतम रेल कर्मी को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

