Motihari: मोतिहारी. जिला के सरकारी स्कूल के कक्षा छह ,सात व आठ में विज्ञान और गणित को सुचारू रूप समझने के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का प्रशिक्षण डीपीओ एसएसए कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम क्रियान्वयन को लेकर बीइओ एवं तकनीकी समूह के सदस्यों का जिला स्तरीय एकदिवसीय दूसरा कार्यशाला सम्पन्न हुआ. कार्यशाला में दो अनुमंडल चकिया और पकड़ीदयाल के नौ प्रखंड के ब्लॉक टेक्निकल टीम के सदस्य शामिल हुए. प्रखंड में पकड़ीदयाल, पताही,मधुवन,फेनहारा,तेतरिया, चकिया, कल्याणपुर, केसरिया और मेहसी के ब्लॉक टेक्निकल के सदस्य शामिल हुए. शुरुआत में प्रशिक्षक अद्बुल कलाम ने प्रार्थना के साथ आरम्भ हुआ. संभाग प्रभारी ने विभिन्न ब्लॉक से आए टेक्निकल सदस्य से रूबरू हुए , उनकी समस्याएं सुने और समाधान बताएं. पीबीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखंड को जिला में सम्मानित किया जायेगा. वही राजेपुर के कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षक मुन्ना कुमार ने राज्य द्वारा प्राप्त पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को पीबीएल प्रोजेक्ट को पूरा करने को लेकर प्रशिक्षित किया. जिला टेक्निकल टीम सदस्य और प्रशिक्षक तूलिका कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

