Motihari: मोतिहारी . शहर के आनंदपुरी मोहल्ला के रहने वाले अधिवक्ता अजीत कुमार से 50 हजार की ठगी का तार झारखंड से साइबर अपराधियों से जुड़ा है. पुलिस टीम को अपराधियों का सुराग मिला है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम झारखंड के हजारीबाग जायेगी. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि जिस खाते में अधिवक्ता से पैसा मंगाया गया था, वह खाता हजारीबाग के व्यक्ति का है. बताते चलें कि पिछले साल अधिवक्ता अजीत ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाइल पर अंजान नम्बर से एक कॉल आया. उन्होंने कॉल रिसीव किया तो सामने वाले ने खुद को हरियाणा का पुलिस अधिकारी बताया. कहा कि आपका पुत्र हरियाणा के गुरुकुल निलोखेरी करनाल में पढ़ता है, उसे गिरफ्तार किया गया है. उसने पुत्र से बात भी करायी. आवाज उसी का था. बदमाश ने कहा कि जमानत के लिए 50 हजार रुपये देना होगा. उसने अकाउंट नम्बर भी बताया. उक्त अकाउंट नम्बर रेयाजुल इस्लाम नामक व्यक्ति का था. उस अकाउंट में तीन बार में 50 हजार रुपये डाला दिया. इस दौरान उनका मोबाइल हैक कर रखा गया था. साइबर डीएसपी ने बताया कि बहुत जल्द घटना में शामिल बदमाश पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

