Motihari: फेनहारा. एनबीडब्ल्यू वारंटी सुरेश पासवान की मौत के बाद फेनहारा में विधि व्यवस्था बनाये रखने पुलिस पूरी रात मुस्तैद रही.वारंटी की मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.जो फेनहारा थानाध्यक्ष के निलंबन व मुआवजे की मांग कर थे.मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद सीधे उसके गांव गोविन्दबारा गांव पहुंचा.जिसका अंतिम संस्कार गांव के शमसान घाट में कर दिया गया.वही पूरे मामले की जांच सोमवार को थाने पर पदाधिकारियों के द्वारा की गयी.पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ.पूरा फेनहारा बाजार शनिवार से लेकर सोमवार दिन पुलिस छावनी में तब्दील रहा. वहीं पकड़ीदयाल एसडीओ सह आईएएस सुश्री कृतिका मिश्रा ने थाने पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.सुश्री मिश्रा ने कहा कि मामले जांच कराई जायेगी. प्रशासन की संवेदना पीड़ित परिवार के प्रति है. जांच में जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कानून के अनुसार होगा.स्थानीय लोगों से संयम बनाये रखने की अपील की.इस दौरान पकड़ीदयाल अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस कैम्प करती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

